आज तो एक लड़की ने हद ही करदी कहने लगी
आप इतनी अच्छी-अच्छी पोस्ट करते है कहीआप पोस्टमेन तो नहीं
हमारे कमीनेपन की हद मत पूछ गालिब,
हम तो बचपन में दोसत को साईकल के आगे बिठाकर,
जान बूझकर उसकी ऊंगलियां ब्रेक में भींच दिया करते थे।
खूब बम पटाखे चलाइये,
इससे डेंगू चिकनगुनिया के मच्छर मरेंगे, यह स्वास्थ वर्धक है
जिसे प्रदुषण की बहुत चिंता है वो सबसे पहले अपनी गाडी बेचे और साइकिल का इस्तेमाल करे
बाप- बेटा, तूने ITI के 2 सालों में सबसे मुश्किल काम कौन सा सीखा
बेटा- बस की छत पर बैठकर तेज हवाओं में एक तीली से 3 सिगरेट जलाना
उनकी गली से गुजरे तो उसकी रँगोली भी देख आए. गजब का बनाती है
मुझे तो लगा था बस मुँह बनाना आता होगा
असफल होने का सबसे बडा नुकसान ये है
कि आपको ऐसे लोग भी सलाह देने लगते है
जिनको आप कभी सलाह देने के लायक भी नहीँ समझते थे
पूरे इंडिया में मोबाइल कम्पनी
को 2000 करोड़ रूपये का घाटा।।
करवा चौथ की मेहँदी लगी
होने के कारण सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हाट्सएप्प का त्याग किया।
बीते पल वापस ला नहीं सकते,
सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते,
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए,
पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते.
संता एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
बॉस बधाई हो, आप को सलेक्ट कर लिया गया है
आपकी सैलरी पहले साल 6 लाख साल होगी,
फिर अगले साल बढाकर 10 लाख साल कर दी जाएगी
संता बैग उठा के जाने लगा
बॉस : क्या हुआ
संता : मैं अगले साल ही आऊंगा बॉस बेहोश
हृदय को चीर देने वाला दुःख तब होता है
जब गलती से कोई फंक्शन मिस हो जाये और
दोस्त आकर कहें भाई कल के फंक्शन में वो भी आई थी
त्यौहार तो कुँवारे मनाते है..
शादी शुदा तो बस अपनी बीवियाँ मनाने में पूरा दिन गुजार देते है
जिस देश के लोग गैस छोड़ कर ये नही मानते कि गैस उन्होने छोडी है,
मोदी जी उनको गैस सब्सिडी छोड़ देने को कह रहे हैं
सरदार की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr ने कहा 2 Test होंगे
सरदार जोर-जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो अनपढ़ है
एक IT कंपनी में
एम्प्लोयी कर्मचारी : सर, मुझे १ दिन की छुट्टी चाहिए..
बॉस: थोड़ा सोचकर छुट्टी चाहिए तो मेरे एक प्रश्न का जवाब दो…
एम्प्लोयी: बिलकुल सर, पूछिये
बॉस : कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा
एम्प्लोयी : शायद बाहुबली ने कट्टप्पा को छुट्टी की मंजूरी नहीं दी होगी इसलिए..
बॉस : एक महीने की छुट्टी लो और आराम करो
डॉक्टर : बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें
पप्पू : डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा
रजनीकांत की फिल्म आ रही है इसलिए छुट्टी रख दी इस हिसाब से तुषार कपूर ,
उदय चोपड़ा जैसों की फिल्म आये तो देश में अकाल घोषित कर देना चाहिए।
Jindgi Rhi To Sath Nibhaunga Dosto Agar,
Bhul Gya To Samagh Lena Shaadi Ho Gai...😂😂
एक बच्चा : बोला आज मुझे पचास पैसे का एक सिक्का मिला है
दूसरा बच्चा : वो मेरा था
पहला बच्चा : अरे जा मुझे तो पच्चीस पैसे के दो सिक्के मिले हैं
दूसरा बच्चा : मेरा सिक्का जमीन पर गिर कर टूट गया होगा
लड़कियों के लॉजिक और चाकू में अंतर
चाकू में फिर भी पॉइंट होता है
Ja Rahe hum marne aj man udas hai
Yaad nai kiya usne jiski muje aas hai Muje
Bhul Gye wo jo sabse khas hai
Chalo ab msg kro upar likha sab bakwaas hai!
रोडपर इतने गड्डे हो गए है की.
घर पर जाने के बाद और धक्के सहन नही होते
कुछ औरते ब्लॉउज में नोट इतने नीचे रखती,
मुझे डर है कहीं गांधी जी का दम न घुट जाए.
ब्रेक-अप का दर्द उस लड़की से पुछो
जिसे अब अपना रीचार्ज खुद करना पड़ता है
भरी बस में एक लड़की के पीछे खड़े लड़के का खड़ा औजार लड़की को छू रहा था।
लड़की ने उस लड़के को ज़ोर से थप्पड़ मारा और कहा,
कमीने खुद को खड़े होने की जगह नहीं, तूने इसको भी खड़ा कर रखा है।
Manjilen Unko Hi Meilti Hai Jinke Hosalon Mein Jaan Hoti Hai
Raat Me Daru Unhe Hi Milti Hai Jinki Thekhe Mein Pehchaan Hoti Hai
बंता ने हज़ामत की दूकान खोली,
एक दिन संता शेव कराने आया.
बंता: मुछ रखनी है?
संता: हाँ
बंता मुछ काट कर : ले रख ले जहा रखनी है
मुझे फिर तबाह कर मुझे फिर रुला जा,
सितम करने वाले कहीं से तू आजा,
आँखों में तेरी ही सूरत बसी है,
तेरी ही तरह तेरा ग़म भी हंसीं है
Ye ladkiye kitni chalak hoti hai,
Apni 30 rs. Liter ki dhoodh ki theli dhaka kar,
hamara 400 rupees kilo ka ghee nikal lati hai.
JAAGO GRAHAK GAAGO.
एक औरत जूतों की दूकान पर गयी. सेल्समैन ने पूछा, मैडम क्या दिखाऊँ
औरत: चप्पल दिखाओ
सेल्समैन: कितने नंबर
औरत: 34 नंबर
सेल्समैन: बहन जी, दिमाग पर जोर देकर सोचो कि आप क्या खरीदने निकली थीं
कार्नर सीट वाले लव का सत्यानाश तब हो जाता है जब पीछे बैठे
शादी शुदा जोड़े का तीन साल का बच्चा बार बार आपकी सीट पर झाँकने आ जाता है
Ae Sharab... Hai Toh Tujme Bhi Aur Usme Bhi Aeb Hazaar.
Par Tujhe Saath Nibhana Aata Hai.
टीचर:आपको सारी चीजे school से ही लेनी पडे़गी जैसे
Books,uniform,shoes,socks,belt
पिता:और शिक्षा
टीचर:उसके लिये आप बाहर tuition लगा लेना'
Aaj girlfriend ne kiya kiss,
Aur jal gaya lips.
Aaj girlfriend ne kiya kiss,
Aur jal gaya lips.
Kyoki wo kha kar aayi thi.
Bingo red chili chips.
Girlfrnd chahe jitne b buri ban jai,
Kbhi us se dosti mat torna.
Q k
Pani chahe jitna bhi ganda ho jai,
Aag bhujane k liye kafi hota h.
सवाल- बेबस लाचार होना किसे कहते है
जवाब- आस्था चैनल चल रहा हो और रिमोट खो जाय!
संता को एमबीए के इंटरव्यू में फेल होना पड़ा सवाल पूछा गया था
कि टीम वर्क का एक उदाहरण दो संता ने जवाब दिया गैंग रेप
संता: अरे,ये तेरे हाथ-पैर कैसे टूट गए
बंता: कुछ नहीं यार, वो पड़ोस में जो चायनीज़ रहता है उसकी बीवी मर गई, पिछले साल ही शादी हुई थी।
संता: तो?
बंता: तो क्या, वह रो रहा था तो मैंने कहा, भाई दुखी मत हो।
बीवी एक साल तो रही, वरना चाइना का माल इतना भी कहाँ चलता है
इंग्लीश टीचर : आज सबको माइ बेस्ट फ्रेंड पर 10 लाइन्स लिखनी हैं.
थोड़ी देर बाद पप्पू उठकर पूछता है: मेडम, भो***** के को इंग्लीश मैं क्या कहते हैं
Kaun Kahta Hai
Mohabat Ek Baar Hoti Hai.
Main Tujhe Jitni Baar Dekhun Mujhe Utni Baar Hoti Hai.
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.
गुनाह करके सजा से डरते हैं,
ज़हर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है।
Lady drinking coke, machhar falls in. Lady takes it out,
Machhar says: MAA.
Lady: Why did you call me MAA?
Machhar: Main teri coke se nikla hoon, MAA.
किसी की यादो को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है
ये दिल अपनो को कितना याद करता है
ये कुछ लफ्जो में बयाँ कर पाना मुश्किल है
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे|
कभी कभी इतनी शिद्दत से आपकी याद आती है;
मैं पलकों को मिलाता हूँ, तो आँखें भीग जाती हैं!
Gareeb Aur Boobs Hamesha Dabtay Hain.
Museebat Aur Lulli Kahin Bhi Khadi Ho Sakti Hai.
Kismat Aur Bra Kahin Bhi Khul Sakti Hai.