बबलू ने कहा: मेरा घर के किसी काम को करने का मन नहीं करता चाहे वो जितना जरुरी हो। मुझे बताएं समस्या क्या है।
डॉक्टर ने कहा: आप आलसी हैं।
बबलू ने कहा: अब इसी को मेडिकल टर्म में बताइए, ताकि मैं इसे अपनी बीवी को बता सकूं।
बबलू ने कहा: मेरा घर के किसी काम को करने का मन नहीं करता चाहे वो जितना जरुरी हो। मुझे बताएं समस्या क्या है।
डॉक्टर ने कहा: आप आलसी हैं।
बबलू ने कहा: अब इसी को मेडिकल टर्म में बताइए, ताकि मैं इसे अपनी बीवी को बता सकूं।
बबलू ने कहा: मेरा घर के किसी काम को करने का मन नहीं करता चाहे वो जितना जरुरी हो। मुझे बताएं समस्या क्या है।
डॉक्टर ने कहा: आप आलसी हैं।
बबलू ने कहा: अब इसी को मेडिकल टर्म में बताइए, ताकि मैं इसे अपनी बीवी को बता सकूं।
What’s app का सबसे बड़ा फायदा क्या है ??
बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं फिर भी आवाज़ ही नहीं होती
ज़माने में खुलापन इतना बढ़ गया
ग़ालिब
आगे लगता है, लड़कियां साइज़
पूछ कर "आई लव यू टू" कहेंगी
हिन्दुस्तान में कूछ भी हो सकता है :
जज साहब _ जब तुम्हे पता था!! कि गाड़ी Minister ki biwi चला रही है.. तो रोड से थोडा दूर रहना चाहिए था!
टीचर --बच्चो अपना अपना नाम और पसंद बताओ
लडका1- हमार नाम बबलू और हमका ईमरती पसंद है
लडका2- हमार नाम गोपी हमका भी ईमरती पसंद है
लडका3- हमार नाम गोलु हमका भी ईमरती पसंद है
टीचर - सबकी पसंद एक है... बहुत अच्छा
टीचर - लडकी तुम्हारा नाम
लडकी -हमार नाम ईमरती है
बेचारा आदमी :जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है..
जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है..
जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है...
और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है...!
खाना खाने के बाद लड़कियां टिशू पेपर से इतने प्यार से मुंह पाेछती है कि,
कहीं होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाय।
ऒर
लड़के ऐसे साफ करते कि
जैसे दीवार पे रेगमार रगड़ रहा हो!!!!!!
दो लडकियों कि फ्रेंड रिक्वेस्ट पेंडिंग पडीं है,
सोच रहा हूँ किसी शुभ दिन पंडित से पूछकर Accept कर लूँ..
लड़के ने कार रोक कर लड़की से पूछा: क्या आपको लिफ्ट चाहिए!
लड़की: नहीं! मैं तीन दिन से लिफ्ट ही ले रही हूँ! आज मुझे घर जाना है!
गब्बर :-"बसंती चड्डी उतार...!"
वीरू :-"नहीं बसंती, इस कुत्ते के सामने चड्डी मत उतारना।"
बसंती :-"वीरू तू डरना मत, मैंने चड्डी पहनी ही नहीं है।"
शादी में डी जे वाला अचानक बेहोश होते होते बचा क्योकि
एक लडकी ने फरमाइस की..
भैया कोई पतंजलि का रिमिक्स हो तो बजाइये. जो कानो के लिये हेल्दी हो.
वैसे तो मैं बहुत बड़ा खतरों का खिलाडी हूँ,
पर दिसम्बर में पानी जैसे खतरे से मैं भी नहीं खेल सकता
शेर को जितनी मर्जी दारू पिला दो वो इंसान नहीं बन सकता
इंसान को एक हाफ पिला तो झट से शेर बन जाता है।
लड़का: ऐ सुनीता हम कइसे मान लें कि तुम हमें प्यार करती हो?
लड़की: याद करो दुई साल पहले तुम अपनी जीज्जी संग हमरे घर आये थे
और हमरे आँगन के कोने में गुटखा थूके थे।
लड़का: हाँ तो।
लड़की: हम आज तक ऊ जगह गोबर से इसलिये नहीं
लीपे कि कहीं तुमरे प्यार की निसानी ना मिट जाये
पुलिस रिश्वत खा रही हैं... नेता माल खा रहे हैं....
किसान जहर खा रहा है...
जवान गोली खा रहा है...
कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है
संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
बंता : वो क्यों
संता : हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं
जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें
लड़की बॉयफ्रेंड से मिलने आयी
लड़की : आज मैं बहुत बन ठन के आयी हूँ
लड़का : तुम कोई क्रीम लगाती हो क्या
लड़की : नहीं तो
लड़का : तो लगाया कर ना कल्लो
बैंक कर्मचारी ग्राहक से,सर पैसे बदलने से पहले हाथ में स्याही लगेगी।
ग्राहक: भाई चाहे तू गर्म-गर्म चिमटा लगा दे, पर नोट बदल दे।
एक आदमी ने अपनी बीवी को ख़त लिखा, इस महीने सैलरी के बदले 100 किस चुंबन भेज रहा हूँ।
बीवी ने जवाब दिया, "आपके तनखव्हा के बदले 100 किस चुंबनमिले,
हिसाब भेज रही हूँ, दूध वाला दो किस में ही मान गया
टीचर को 7 देनी पड़ी और सब्जी वाला 7 में नहीं माना तो 9 देनी पड़ी।
किराने वाला 9 में नहीं माना तो उसे 5 और दे दी।
मकान मालिक तो रोज़ 6-7 ले ही जाता है।
आप चिंता मत करना मेरे पास लगभग 35 और बचे हैं, ये महीना तो आराम से कट जायेगा
ना चाहत के अंदाज़ अलग, ना दिल के जज़्बात अलग..
थी सारी बात लकीरों की, तेरे हाथ अलग....मेरे हाथ अलग..
पाकिस्तानी सीमा पर गुब्बारों पर धमकियाँ लिख कर उड़ा रहे हैं।
साले गुब्बारों का सही इस्तेमाल करना सीख जाते तो आज भुखमरी न होती
सारी फिज़िक्स को हिला डाला
टीचर : कौन-सा लिक्विड
और सॉलिड मिक्स करने पर गैस बनती है
स्टूडेंट : कड़ी चावल
एक डॉक्टर ने अपने मरीज से कहा चिंता की कोई बात नहीं है मामूली चोट है
फिर उसकी नजर मरीज के ब्रांडेड शूज और कपड़ो पर पड़ी ।
देखते ही डॉक्टर तुरंत बोला लेकिन फिर भी सेफ साइड के लिए एक MRI करवा ही लो
ठान लिया था अब शायरी नहीं करेंगे,
उनका पिछवाड़ा देखा और अल्फ़ाज़ बगावत कर बैठे
हीरोईन sonakshi sinha का नाम सुनते ही भड़के इमरान हाशमी,
कहा उसके साथ कोई रोमांटिक फिल्म नहीं करूंगा, किस करते समय मुंह में चारा आ जाता हैं
मेरी सहेली : तूने iPhone7Plus लिया क्या में : नहीं...
जिससे बात करनी होती है, ऑटो लेकर उसके घर चला जाती हूँ,
सस्ता पड़ता है।
धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से,
अरे मुकेश बेटा, अपना वो JIO का बिज़नेस कैसा चल रहा है?
मुकेश: पापा आपकी आवाज़ साफ़ नहीं आ रही है, आप मेरे Airtel वाले नंबर पर कॉल करो
तुम्हे खुश देखकर ही खुश हो जाता हूँ
और अब तू ही बता सच्ची मोहब्बत क्या होती है
इंसानियत तो हमने
ब्लड बैंक से सीखी हैं साहब,
जहां बोतलों पर
मजहबनहीं लिखा जाता
कौन शरमा रहा है आज यूं हमें फ़ुर्सत में याद कर के,
हिचकियां आना तो चाह रही हैं, पर हिच-किचा रही
चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं,
कब दीदार होगा उनसे हम आस लगाए बैठे हैं,
हमें मौत आएगी उनकी ही बाहों में,
हम मौत से ये शर्त लगाए बैठे हैं.
काली मिर्च 1000 में एक किलो
सोचो अगर गोरी होती तो कितना भाव खाती
एक छोरा 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर चलने लगा।
टीचर: क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या?
छोरा : वो बात नहीं है
मैं जिसके भरोसे आया था वो खुद मुझसे पूछ रहा है
बचपन मे सोचते थे की चाचा चौधरी का दिमाग ही कम्प्यूटर से तेज है
आजकल जो लौंडे 5-6 लड़कियो से एक साथ आनलाईन चैट करते उन्होने भ्रम निकाल दिया
जब लडके का फोन हमेशा साइलेंस मोड़ में रहने लगे
तो माँ बाप को समझ जाना चाहिये कि
उनके लिये बहू ढूँढी जा चुकी है