एक वकील ने नया ऑफिस खोला, दूसरे ही दिन पहला क्लाइंट आता दिखाई दिया..
जैसे ही क्लाइंट ऑफिस में घुसने लगा! वकील टेलीफोन उठाकर क्लाइंट को शोऑफ करते हुए बोला- देखो राय बहादुर तुम नाकू जी से कहो कि वह केस जीत गए हैं...
फिर आए हुए व्यक्ति की ओर देखकर बोला- जी कहिए मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं...
व्यक्ति हिचकिचाते हुए बोला- मेरी सेवा नहीं?
मैं तो खाली आपका टेलीफोन ठीक करने आया था...
बीवी से लड़ाई बराबरी पर थी..
और बीवी ने अचानक आंसुओं की बारिश शुरू कर दी..
डक वर्थ लूइस लागू हुआ और पति हार गया!!
पागलखाने में एक डॉक्टर मरीजों से घूम-घूम कर मिल रहा था।
एक मरीज के पास वह पहुंचा तो वह मरीज बोला, ‘डॉक्टर साहब, आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं।
डॉक्टर मरीज की बात सुनकर खुश हुआ। उसने पूछा, ‘ऐसा क्यों?’
मरीज : ‘क्योंकि आप हम लोगों जैसे ही लगते हैं।’ मरीज उत्साह से बोला।
छोड़ दिए वो काम...
जिनके गलत थे अंजाम.......
- कवि यहाँ इश्क की तरफ इशारा कर रहे हैं
कल एक साधु बाबा मिले...
मैंने पूछा---" कैसे हैं, बाबाजी ? "
बाबाजी बोले---" हम तो साधु हैं बेटा....
हमारा राम हमें जैसे रखता है, हम वैसे ही रहते हैं.....
तुम तो सुखी हो ना, बच्चा ? "
मैं बोला---" हम तो संसारी हैं, बाबाजी.....
हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे रहते हैं। "
जिस तरह Maggy की जॉच हुई है उसी तरह...
अब Fair & Lovely की जाँच होना चाहिए,
बचपन से बस् 6 हफ्ते गिनते गिनते
लड़कियाँ "बाल बच्चों"वाली हो गई....
पर निखार नहीं आया...!!
एक लड़की की शादी से दो दिन पहले उसकी सहेली ने पूछा: शादी की सारी तैयारियां कर ली क्या?
लड़की: हाँ दोनों SIM नाले में फेंक दिया, फ़ोन तो Format कर दिया है,
Facebook भी Deactivate कर दिया है, बस तू अपना मुँह बंद रखीयो।
कैसे लड़ेगी मुकदमा तू अपनी तनहाई का,
तेरे गांव का एक-एक खेत गवाह है,
तेरी जबरदस्त चुदाई का।
कुंवारों की एक बड़ी समस्या है जब भी किसी शादी में जाते है
हर बार किसी न किसी से प्यार हो ही जाता है
ये जितने लोग अभी से हैप्पी न्यू इयर के मैसेज फॉरवर्ड करने लगे हैं,
ये वो लोग है जो साले सुहागरात से 20 दिन पहले ही हल्दी वाला दूध पीना शुरु कर देते हैं
अगर आप फाइट करके मार खाके घर आते हैं तो घर के लोगो का रिएक्शन
पापा चल छोड़, अब उस लड़के के पास मत जाना
माँ अरे मेरे बेटे का क्या हाल कर दिया
बहन भाई बहुत दर्द हो रहा है क्या
प्रेमिका : कुत्तों की तरह पिटके मेरे सामने क्यों खड़े हो
लेकिन दोस्त गाडी पे बेठ साले को घर से निकाल के मारेंगे.
आप हमें भुला दो हमे गम नही आप हमें रुला दो हमे कोई गम नही
एक बात याद रखना जिस दिन हम आपको भुला दिया
तो समझ लेना की इस दुनिया में हम नही
अच्छा ही हुआ कि नोट बदलने
की लाइन मे आरक्षण नहीं
है वर्ना सामान्य वालो को तो लाइन के पीछे
बिस्तर लगाने पड़ता
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
तो अपनी टीचर को मां समझो….
संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा….!!
संता : यार मैं बड़ा परेशान हूँ
बंता : क्या हुआ पाजी
संता : ये टीवी सीरियलों को तो बैन कर देना चाहिए
बंता : क्यों बीवी उसे ही देखती रहती है क्या ?
संता : हां यार
अपने ससुराल की कोई टेंशन नहीं है
साला सिमर के ससुराल की पूरी फ़िक्र है
ब्यूटी पार्लर का हिंदी अनुवाद मिल गया है,
महिला मुख कायापलट जादुई केंद्र
सपने वो नहीं होते, जो आप नींद में देखते हैं
सपने तो वो होते हैं
जिन्हें दिखा के वो आपसे रिचार्ज करवा लेती है.
अच्छा हुआ रावण पहले ही मर गया वरना ब्राह्मण था,
बेचारा जनरल में आता था,
SSC के पेपर देते देते ही मर जाता
दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे।
तभी एक चिल्लायाः अबे कमीने दिवार
है दिवार है आगे दिवार है!
तभी गाङी दिवार मे घुस गई! अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ
पहला दोस्तः कमीने मे चिल्ला
चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है- दिवार है
फिर तुने सुना क्यो नही
दुसरा दोस्त : साले बेवङे गाङी तुँ ही तो चला रहा था
Har Shakhs Fariyaad Nahi karta,
Har Koi Kisi ko Itna Yaad Nahi karta,
Hum Kabhi Bhool Jaye Apko Ek Pal ke liye,
Mera Dil to Kya Khud Khuda Bhi is Baat par Yakeen Nahi karta..
पायलट ने अपने सह पायलट से कहा
जहाज में आग आग गयी है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं ह
सह पायलट मैं क्यों चिंता करूँ, मेरी तरफ
थोड़े आग लगी है वो तो पिछले हिस्से में लगी है
काश वो जान मांग लेती तो वो भी दे देते हम हंसते हंसते
पर कम्बखतमरी ने, फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड मांग लिया
लड़का : अगर मैं तुम्हें kiss कर लूँ और भाग जाऊँ
तो तुम क्या समझोगी
लड़की : मैं समझूंगी कि जो बेवकूफ लड़का पूरा exam कर सकता था
वो बस Roll No. लिख कर भाग गया
Asman Mein Kali Ghata Chayee Hai
Asman Mein Kali Ghata Chayee Hai
Ajj Biwi Se Firse Maar Khayee Hai
Jee Karta Hai Ke Sudhar Jaun Par Kya Karun
Kaam Wali Fir Se Beeg Ke Ayee Hai
टूरिस्टः यह किसका कंकाल है
संताः यह टीपू सुल्तान का कंकाल है
टुरिस्टः और यह बगल में छोटा सा कंकाल किसका है
संताः यह टीपू सुल्तान का कंकाल है.. जब वह छोटा बच्चा था
टीचर: संजू एक स्टोरी सूनाओ विद मॉरल
संजू:मैने उसको फोन किया वो सो रही थी. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मॉरल: जैसी करनी वैसी भरनी.
डकार खाने की प्रोसेस के साथ-साथ भगवान का नाम लेने की
अद्भुत कला सिर्फ भारतीय लोगों में ही पाई जाती है
दुनिया में लोग केले के छिलके से ज्यादा लडकियो की बातों पर फिसलते हैं
भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहाँ सड़कें बनाने के फ़ौरन बाद याद आता है...
पाइप लाइन तो डाली ही नहीं और फिर खुदाई चालू
रजनीकांत पूरी दुनिया में एक ऐसे आदमी हैं, जिनको पता है
कि महिलाएं सच-मुच में क्या चाहती हैं।
Santa : Baby Ko Kya Pilati Ho
Biwi: Doodh & Orange Juice
Santa : Oye Tune Kabhi Bataya Nahi, Orange Juice Kis Side Se Aata Hai
संता : कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो
संता : क्यूँ खोलू
पुलिस : कुछ बात करनी हैं
संता : तुम लोग कितने हो
पुलिस : हम ३ हैं
संता : तो सालों आपस में बात कर लो मेरे पास टाइम नहीं है
प्रेमी- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन है..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत हैं..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- तुम्हारे गाल कितने गुलाबी हैं..
प्रेमिका- छोड़ो ना..
प्रेमी- अरे इतनी देर से लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूं
Aapne Kabhi Socha Hai
Mirch Ankho Ke Alawa Or Kaha Kaha Lagti Hai.
Sochiye..Kheto Mai Lagti Hai..
Hmesha Bas Ulta Sochlo
आज का हिंदी ज्ञान
Air Hostess : हवाई सुंदरी
Nurse : दवाई सुंदरी
Lady Teacher : पढ़ाई सुंदरी
Lady rock climber : चढ़ाई सुंदरी
Maid : सफ़ाई सुंदरी.
Some one Added Wife : लड़ाई सुंदरी
पप्पू डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर: कौन सा Group है आपका
पप्पू: आजाद परिंदे।
डॉक्टर: अरे Blood Group पूछ रहा हूँ Facebook की औलाद
सच कहा था किसी ने तन्हाईयों में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है
Students k Dard ko University Kya Jane
College K Riwajon ko Parents Kya Jane
Hoti hai Kitni Taqlif 1 Paper Likhne Main
Wo Paper Check Karne Wala Kya Jane
Ek ladki paidal chale ja rahi thi,
Ladka awaz deta hai,
ae diwani peeche murkar dekh
tera dupatta jameen se ghisa ja raha hai,'
Teri Saans Ke Saath Chalti Hai Meri Har Dhadkan;
Aur Tum Puchte Ho, Mujhe Yaad Kiya Ya Nahi
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी;
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है
Aaj kal Sirf baatoon se ladki nahi patati..paisa aur time bhi karachna parta hai..
fir bhi uska kuch pata nahi chaltaa ..ki woh pati hai yaan nahi sirf tumkoo ullu banaa rahai hai
Har Din Mera Dil Akela Hota Hai,
Ek-Ek Pal Uske Bina Adhura Hota Hai,
Koi Yaad Karta Hai Koi Bhula Deta Hai,
Par Har Ek Friend Zaruri Hota Hai
औरत ने लिये आम निकला उसमें कीड़ा
औरत आम वाले से इसमें तो कीड़ा निकला
आम वाला यह तो किस्मत की बात है आज कीड़ा निकला
पता नहीं कल कार निकल आये
औरत 5 किलो और दे दो
संता और बंता को एक दोस्त ने घर पर खाने के लिये बुलाया.
संता पेपर नेपकिन को खाने की चीज़ समझ कर खाने वाला था
की बंता ने कहा इसे मत खाना यह बिलकुल फीका है