टीचर- संजू यमुना नदी कहां बहती है?
संजू- जमीन पर...
टीचर- नक्शे में बताओं कहां बहती है?
संजू- नक्शे में कैसे बह सकती है सर, नक्शा गल नहीं जाएगा...
लड़की पिज़्ज़ा खाते हुए....
रोमांटिक अंदाज़ में...
boyfriend से बोली: मुझे कुछ ऐसा कहो के...
मेरा दिल जोर से धड़के...
Boyfriend- मेरे पास पैसे नहीं हैं..
घोर कलयुग..
नहाने के लिए बाथरुम की तरफ बढ़ा ही था
कि
न्युज पर सर्दी से तीन लोगो की मौत
कि खबर सुनकर वापस' कपडे पहन लिए...
डॉक्टर : कौन सा साबुन इस्तेमाल करते हो।
संता : बजरंग का नीम वाला साबुन।
डॉक्टर : पेस्ट।
संता : बजरंग का आयुर्वेदिक पेस्ट।
डॉक्टर : शैम्पू।
संता : बजरंग का हर्बल शैम्पू।
डॉक्टर : हेयर आयल ?
संता : बजरंग का आंवला तेल।
डॉक्टर : बजरंग मल्टीनेशनल ब्रांड है या पंजाब की मशहूर कंपनी है।
संता : नही नही, बजरंग मेरा रूम-मेट है।
लड़की : पापा मुझे 1 लड़का तंग करता है।
पिता : क्या सजा दूँ उसे?
लड़की : मेरी शादी करवा दो उससे।
पिता : वाह बेटी....
सजा देने में बिल्कुल अपनी माँ पे गई हो
पुलिस ने आधी रात में दरवाजा खटखटाया
पुलिस : दरवाजा खोलो जल्दी
पत्नी : कौन है इतनी रात में
पुलिस : हम पुलिस वाले हैं
आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है ट्रक के नीचे आके पापड़ बन गया है
पत्नी : तो दरवाजे के नीचे से ही सरका दो ना दरवाजा खोलने की क्या जरुरत है
कर्मचारी मालिक से अगर आपने मेरी तन्ख्वाह नहीं बढ़ाई तो
मैं सारे ऑफिस को बता दूंगा कि आपने मेरी तन्ख्वाह बढ़ा दी है
जब अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रीय गान गाया….
तो रेखा गाना सुनकर बहुत प्रभावित हुई और खडी होकर अमिताभ को गले लगाने को लपकी
अमिताभ ने जैसे ही रेखा को देखा वो आखिरी लाइन जोर जोर से गाने लगे
जया है…जया है…जया है
अरे जया जया जया जया है रेखा वापिस बैठ गई।
न वफा का जिक्र होगा …
न वफा की बात होगी ..
अब मोहब्बत जिससे भी होगी …
रुपये ठिकाने लगाने के बाद होगी.
हम रूठे तो किसके भरोसे,
कौन आएगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको..
पर दिल कहाँ से लाये.. आप से रूठ जाने के लिए
दीवार पर लिखा था
यहां कुत्ते सुसु करते हैं
संता ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला इसे कहते हैं
दिमाग सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा
शरीर चला जायेगा… माया यहीं रह जायेगी
साला उल्टा हो गया अब, शरीर यहीं है और माया चली गई
टैलेंट तो इतना है कि दुनिया बदल दें।
मगर अभी नोट बदलने में Busy हैं
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते.
8 साल का बच्चा रेप केस में पकड़ा गया।
कोर्ट में लेडी वकील उसकी
नूनी पकड़ के बोली:
जज साहब देखो क्या इससे रेप होगा
बच्चा बोला :- हिला मत केस हार जायेगी
Aaj hansi deker kal rula na dena,
Itna miss karke kal bhula na dena,
Apne in rishto ko yaad rakhna,
Kahi inhe vaqat ke saath mita na dena
We should not give up and we should not allow the problem to defeat us. A. P. J. Abdul Kalam
संता शराब पीते पीते रोने लगा.
बंता : क्या हुआ रो क्यू रहे हो
संता : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था
उसका नाम याद नही आ रहा
चलते रहे कदम दोस्तों किनारा जरुर मिलेगा
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा
मेरे हाथ में फोन देखकर.
घरवाले इतना लंबा भाषण देते है.
मानो इस फोन की वजह से ही.
देश में महंगाई बढ़ रही हो
गुस्सा होकर मुँह फुलाने के मामले में तो हमारी Girlfriend दुनिया
भर की शादी बारात वाले फुफाओं को Fail किये हुए है
एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो
उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ
सेल्फी खींच कर पोस्ट किया Me with My ex girl Friend
At शमशान घाट Feeling Sad
Meri Ankho k Samadar me Jaln kaisi Hai
Fir ish Dil ko Tadpne ki Lagan Kaisi Hai
Warf k Roop Me Dhal Jayenge Fir Sab Ristey
Mujhse Pucho Yeh Muhabat Ki Agan Kaisi Hai
कुछ लड़कियाँ फोन पे बात करने मे इतनी अभ्यस्त होती है
की अगर इन्हे जेनरेटर के बगल मेँ बैठा दो
तो भी मेला बाबू से घण्टो बाते कर सकती है
गांव का छोरा सुल्तान देखने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के लिए
आजकल सिर्फ यही गाना गाता रहता है
बेबी को भैंस पसंद है
मेरे पास Jaanu Baby कहने वाली Gf नहीं है तो क्या हुआ,
मेरे पास Raja Beta कहने वाली MAA तो है, जो मुझसे बहोत प्यार करती है
मगन : तेरी बीवी तुझसे कल झगड़ क्यों रही थी?
छगन : अरे यार, ऐसी कोई खास बात नहीं थी,
उसकी फोटो फेसबुक पे अपलोड करने की जगह OLX पे अपलोड हो गयी।
और हद तो तब हो गई जब एक ने कमेंट किया भाई ये 1970 का कबाड़ किसने डाला है.
टीचर : कल क्यों नहीं आया
पप्पू : नहीं बताऊँगा
टीचर चांटा मारकर जल्दी बता,
पप्पू : गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की
पप्पू : आपकी बेटी
पप्पू: क्या हमारी उम्र में बच्चे हो सकते हैं
अध्यापिका: नहीं, कत्ये ही नहीं
पप्पू लड़की से : मैंने तुम्हे बोला था कि घबराने की कोई बात नहीं
क्लास में ज्यादा शोर नहीं करना चाहिए
जो बिचारे सो रहे हैं, वे जाग सकते हैं
जीतो: पिछली बार आपने मेरे जन्मदिन पर लोहे का पलंग बनवाया था। इस बार क्या इरादा है
संता: सोच रहा हूँ इस बार उसमें करंट छोड़ दूँ
गर्ल कालेज़ के पास ऐसा कोई बोर्ड नही होता
जिसके ऊपर लिखा हो
धीरे चलीऐ आगे कालेज़ है क्युंकि
सबको पता है यहां सब साले धीरे ही चलेंगे
Banta: Why did you paint your lawn blue?
Santa: So that 'Google Earth' think I've got a swimming pool
नवविवाहित जोड़ा सब्जी लेने बाजार गया।
सब्जीवाला : बाबूजी, बहू तो कान्वेंट में पढ़ी होंगी
पति शान से छाती फुलाकर सब्जीवाले से पूछा कैसे पहचाना
सब्जीवाला : थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू जो रख रही हैं
Dunia Mein Reh Kar Sapnon Mein Kho Jaao,
Kisi Ko Apna Bana Lo Ya Kisi Ke Ho Jaao,
Agar Kuchh Bhi Nahi Hota Hai To,
Chadar-Takiya Lo Aur So Jaao
Santa : Darwaze Ke Bahir Bandook Liye Khra Tha,
His Wife Askes Him Yaar Are You Standing Here
Santa Bola Sher Ke Shikar Pe Ja Raha Hoon.
wife : Tto Jaao Na Santa : Kese Jaoon Bahar Kutta Khada Hain
Teacher: Agar apna character sudharna hai,
To sab auraton ko MAA kaha karo.
Student: Madam is se mera character to theek rahega,
Par mere baap ka bigad jayega.
एक किसान ने अपने मक्के के खेत में कौवे उड़ने के लिए रजनीकांत की तस्वीर चिपका दी।
नतीजा यह हुआ कि कौवे अगले ही दिन मक्की के वे दाने भी वापस ले आए, जो वे पिछले साल लेकर गए थे।
Ek bar Rajnikant ne ek chote kamjor bachche ko blood donate kiya.
pata hai aaj us bachche ko sabhi kis name se jante hai?
Anyone guess
The Great Khali.
Teacher: Murgiyon Ki Tange Chhoti Kyu Hoti Hain?
Santa: Sir, Agar Murgiyon Ki Tange Lambi Hui Toh Ande Gir Kar Toot Jayenge.
प्रीतो: मैं घर छोड़कर जा रही हूँ।
बंता गुस्से में: हाँ, 'जान' छोड़ो अब बस।
प्रीतो: यही आपकी 'जान' कहने की आदत न, हमेशा मुझे रोक लेती है
मेरे कमरे में उड़ते हैं बादल
मेरे कमरे में उड़ते हैं बादल
मैं कुछ भी लिखूं पढ़ते हैं पागल
संताः तू परीक्षा में पास हो या फेल, मैं तुझे बाइक जरूर दिलाऊंगा।
बंताः कौन-सी बाइक? संताः पास हुआ तो पल्सर-कॉलेज जाने के लिए।
फेल हुआ, तो राजदूत- दूध बेचने के लिए
पलकों पे आंसू न लाया कीजिये
दिल की बातें हर किसी को न बताया कीजिये
मुठी में नमक लिए फिरते हैं यह लोग
अपने ज़ख़्म हर किसी को न दिखाया कीजिये
संता: यह क्या, तुम एक और सूट ले आई अभी परसों ही तो.
जीतो गुस्से में : क्या कहा? क्या, परसों क्या? बोलो
संता: नहीं, परसों भी एक ही लाई थी, आज दो ले आती
टीचर ने बच्चे से कहा: बेटा झांसाराम बापू की परिभाषा बताओ
बच्चा: दिन में हरि ओम
दिन में अगरबत्ती रात में जबरदस्ती
दिन में पूजा और आरती रात में विद्या और भारती
दिन में स्वाहा रात में आहाआहा