थानेदार : तुम चोरी क्यों करते हो
चोर: आपके लिए, आपके बच्चों के लिए।
थानेदार क्या मतलब
चोर : हम चोरी न करें तो सरकार को आपकी क्या जरूरत
संता 5 स्टार होटल में तंदूरी चिकन ला दे पाजी
वेटर और कितना खाओगे पैसे तो हैं ना
संता : चिंता मत कर ओये..खाना खाने के बाद.
वेटर बिल भरो
संता : अरे यार...मैँ अपना पर्स घर ही भूल आया।.
वेटर : 1 साल पहले इस होटल मेंमेरे साथ भी यही हुआ था सर।.
संता- फिर..
वेटर : तब से मैं यहीं बर्तन साफ़ करता हूँ।अब आपकी बारी है संता बेहोश
एक बार संता के साथ उसकी बीवी बाजार घूमने गई।
रास्ते में उसकी बीवी बोली- देखो ना,
उस आदमी को कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है।
संता बोला- डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है,
बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
तो अपनी टीचर को मां समझो….
संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा
राशन की लाइन, पानी की लाइन, एडमिशन की लाइन,
नौकरी के लिए लाइन, इन सब के बाद नोट बदलवाने की लाइन.
बताओ हम लड़की को कब लाइन मारें
जूस बार पे संता ने 1 बनाना शेक और जीतो ने 2 मोसमी जूस पिए
काउंटर पे भुगतान के समय वेटर ने आवाज दी,
भैया का एक केला और भाभी की दो मोसमी काट लेना
Santa : कल मैं रात को बाथरूम में गया तो अंदर भूत था
Banta : तो फिर क्या हुआ
Santa : होना क्या था
मैं भूत से बोला तुम कर लो, हमारा तो वैसे ही निकल गया है
SANTA went to court
JUDGE Order Order
SANTA : 1 Pizza, 2 Dosa, 3 Idli & 1 Cold-drink
JUDGE : Shut Up
SANTA :No,No..7-Up
संता को जब डॉक्टर बेहोशी का इंजेक्शन देने लगे तो वह बोला,
एक मिनट डॉक्टर साहब
डॉक्टर फौरन रुक गया संता ने अपनी पॉकेट से पर्स निकालायह देखकर डॉक्टर बोले,
अरे भाई, फीस की कोई जल्दी नहीं है
संता: फीस की मुझे भी जल्दी नहीं है, मैं तो अपने पैसे गिन रहा हूँ
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
तो अपनी टीचर को मां समझो….
संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा….!!
संता : यार मैं बड़ा परेशान हूँ
बंता : क्या हुआ पाजी
संता : ये टीवी सीरियलों को तो बैन कर देना चाहिए
बंता : क्यों बीवी उसे ही देखती रहती है क्या ?
संता : हां यार
अपने ससुराल की कोई टेंशन नहीं है
साला सिमर के ससुराल की पूरी फ़िक्र है
एक आदमी की बाईक पंक्चर हो गयी किसी तरह वो
उसको लेकर पास के एक सर्विस स्टेशन में पहुँचा
वहाँ जाकर पंक्चर लगाने वाले लड़के से बोला बाईक घसीट घसीट के मेरी फट गयी
लड़के ने कन्फ्यूज़ होकर पूछा,
तो फिर पहले पंक्चर कहाँ लगाऊं बाईक पे या
Santa को एक लावारिस बंदर का बच्चा मिला।
वह उसे पुलिस स्टेशन ले गया।
इंस्पेक्टर ने कहा: इसे चिड़ियाघर ले जाओ।
Santa दूसरे दिन बंदर के साथ बस स्टॉप पर खड़ा था
इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा: इसे चिड़ियाघर लेकर नहीं गए..
Santa : कल ले गया था। बहुत घूमे और बड़ा मजा भी आया.
आज अक्षरधाम जा रहे हैं।
संता जुली के घर गया और दरवाजा खटखटाया.
जुली: कौन
संता: मैं
जुली: मैं कौन
संता: लो बताओ..उल्लु की पट्टी तू जुली और कौन.
यमराज संता से : तुम्हारी कोई आखिरी ख्वाहिश है
संता : हाँ है मैं मनमोहन सिंह को नरेंद्र मोदी की शादी में
सलमान खान की पत्नी से बात करते हुए देखना चाहता हूँ
शाम को संता के घर आते ही पत्नी ने किच- किच शुरू कर दी।
परेशान संता : अरे यार, दिनभर का थका- हारा आया हूं, पहले फ्रेश तो होने दो
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी, तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं!
Teacher
अपने किए पर पानी फेरना को इंग्लिस में क्या कहते हैं ।
संता : बहुत देर सोचने के बाद
Flush
संता : आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता : क्या
तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो
संता : नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था
संता: आज इतनी ठंड क्यों है?
बंता: सूरज नही निकला ना
संता: क्यों नही निकला?
बंता: उसकी मम्मी ने नही निकलने दिया।
बोली कि ठंड में कहाँ जायेगा, पड़ा रह कम्बल में,
फालतू की आवारागर्दी करेगा।
संता के घर मेहमान आये,
संता : क्या लेंगे चाय या काफी
मेहमान : जी नहीं, बहुत गर्मी है,
कुछ ठंडा है
संता : हाँ है ना ठंडा,
कपडे उतार के फर्श पे लेट जाओ बहुत ठंडा है
संता एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
बॉस बधाई हो, आप को सलेक्ट कर लिया गया है
आपकी सैलरी पहले साल 6 लाख साल होगी,
फिर अगले साल बढाकर 10 लाख साल कर दी जाएगी
संता बैग उठा के जाने लगा
बॉस : क्या हुआ
संता : मैं अगले साल ही आऊंगा बॉस बेहोश
मकान मालिक संता से लाओ किराया निकालो
संता: कैसा कमरा है सारी रात चूहे डांस करते हैं?
मालिक: नहीं तो 600 रुपये में क्या सनी लियोन नाचेगी
संता : सर जी, आप अपनी पत्नी को पार्टी में क्यों नहीं लाते
बॉस : वो गाँव की है! संता: माफ़ करना, मुझे लगा वो सिर्फ आपकी है
संता ऑफिस में सर पे हाथ रखकर बैठा था
बंता : क्यों उदास है भाई
संता : यार आज मोदी जी टीवी पे 56 इंच
का सीना दिखाने वाले हैं
बंता : तो शाम को देख लियो मजा आएगा
संता : अबे कैसे देखूंगा मेरा टीवी तो 20 इंच का ही है
पुलिस दरवाजा खटखटाती हैं
संता : कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो
संता : क्यूँ खोलू
पुलिस : कुछ बात करनी हैं
संता : तुम लोग कितने हो
पुलिस : हम 3 हैं |
संता : तो गधो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है
एक महिला ने संता को अपनी डोर-बेल ठीक करने के लिए बुलाया
संता चार दिन तक घर नहीं आया।
महिला ने दोबारा फोन करके उसे बुलाया।
संता : मैं क्या करूँ, मै पिछले चार दिन से आपके घर आ रहा हूं, घंटी बजाता हूं
संता दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास गया
संता : डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता
डॉक्टर : क्यों
संता : मेरे दाँत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर : ठीक है मैं दवाई देता है
संता : उफ्फ इस दाँत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर : Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं
संता : अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले गया
और नर्स से बोला : अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है.
और अगर लडकी हो तो कहना प्याज हुयी है.
इत्तेफाक से लडका लडकी दोनों जुडवा हो जाते हैं
और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली सर बधाई हो सलाद हुआ है
संता ने बंता से कहा दुनिया के दो सबसे बड़े घातक
और खतरनाक हथियारों के नाम लिखो
बंता : बीवी के आंसू और पड़ोसन की स्माइल
दीवार पर लिखा थायहां कुत्ते सुसु करते हैं
संता ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला
इसे कहते हैं दिमाग सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा
किसी की शादी में संता ने
प्लेट पर tissue paper देख कर सोचा
शायद यह भी खाने की चीज़ है जैसे ही वो खाने लगा
बंता बोला ओये ना खाई बहोत फिक्का है
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया
थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया
संता बोला- धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा .
संता और बंता एक बुजुर्ग की मृत्यु पर शोकसभा में गए।
वहां पर एक लड़की आई और संता के गले लग कर रोने लगी।
थोड़ी देर तक तो बंता यह देखता रहा,
फिर लड़की से बोला,इधर मेरे पास आ जाओ
वह बुजुर्ग रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे जो संता के लगते थे
संता शराब पीते पीते रोने लगा.
बंता : क्या हुआ रो क्यू रहे हो
संता : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था
उसका नाम याद नही आ रहा
संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था
बंता ने पूछा : क्या हो गया
संता : कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए
Santa : Biwi Aur Gadi Mein Kya Farak Hota Hai
Banta : Ek Kharab Hota Toh Band Ho Jati Hai
Aur Ek Kharab Ho Toh Shuru Ho Jati Hai
सन्ता बीवी से : सेल्फ कण्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे
शरीर में इतनी शुगर है पर मज़ाल है कभी जुबान पर आने दी हो
संता ने बहुत कठोर तपस्या की
प्रसन्न होकर भगवान : मांगो वत्स.क्या वर चाहिये
संता : सिस्टम से चलिये
प्रभु.. पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती है..उनका क्या हुआ.
जगजीत सिंह गा रहे थे:
ये दौलत भी ले लोये शौहरत भी ले लो
संता उठा : मैं तो बहुत परेशान हूँ,
मेरी तो औरत भी ले लो.
संता अपने कुत्ते को घूमा रहा था
पड़ोसी : कुत्ते को घूमा रहे हो
संता : नही भाई ऊंट है कद छोटा रह गया
Reliance Digital की बंद दुकान के बाहर भीड़
लगी थी।
तभी Santa बार-बार आगे जाने
की कोशिश
करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे
खींच लेते।
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद
वह चिल्लाया:
‘लगे रहो लाइन में सालों, मैं आज
दुकान
ही नहीं खोलूंगा!’
संता शराब पीते पीते रोने लगा.
बंता : क्या हुआ रो क्यू रहे हो
संता : यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था
उसका नाम याद नही आ रहा
पल्स पोलिओ टीम घर आयी.
संता बीबी से. बंदूक और कारतुस कहाँ हैं
टीम भागी पीछे से संता ने आवाज दी
रुको ओये रुको ये हमारे बच्चो के नाम हैं.
जेलर संता से : तुम किस जुर्म में जेल की सजा काट रहे हो
संता जेलर से : कुछ खास नहीं साहब.
बस सरकार से कम्पटीशन कर रहा था
जेलर संता से : मैं समझा नहीं कैसा कम्पटीशन
संता जेलर से जी नोट छापने का कम्पटीशन
बंता: आज तुम बहुत प्यारी लग रही हो
प्रीतो: हाय! मैं मर जावां गुड़ खाके
बंता: तुम अपना इरादा मत बदलना, मैं अभी जाकर गुड़ लेकर आता हूँ
संता : अपने पिताजी के सामने सिगरेट पी रहा था.
बंता : ने कहा तुम अपने पिताजी के सामने सिगरेट पी रहे हो
संता : वो मेरे पिताजी है, कोई पेट्रोल पम्प थोड़े ही हैं.
संता : प्यार हो जाता है या करना पड़ता है
बंता : ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है!
संता : वो कैसे
बंता : लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो, तो हो जाता है.
लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सिडीज में हो, तो करना पड़ता है
एक बार सन्ता कार चलाते हुए कहीं जा रहा था
उसे एक ट्रक ने ओवरटेक किया
ट्रक के पीछे लिखा हुआ था पढने वाला पागल है
यह पढ़ते ही संता आगबबूला हो गया।
संता ने तुरन्त अपनी कार को दौडा कर ट्रक को ओवरटेक कर के रोका
और ट्रक के पीछे जाकर लिखा लिखने वाला पागल है
टूरिस्टः यह किसका कंकाल है
संताः यह टीपू सुल्तान का कंकाल है
टुरिस्टः और यह बगल में छोटा सा कंकाल किसका है
संताः यह टीपू सुल्तान का कंकाल है.. जब वह छोटा बच्चा था
संता बंता से : आज मैंने अपनी बीवी को वाचमैन के साथ पिक्चर देखने जाते हुए देखा
बंता संता से : तुम उनके पीछे नहीं गए
संता- नहीं यार, दरअसल वो पिक्चर मेरी देखी हुई थी