पप्पू भागते हुए लड़की के पास आया और बोला-
तुमसे दोस्तो करना चाहता हूं...
लड़की- तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?
बीवी - कल जो भिखारी आया था, वो बहुत चालाक था...
पति - क्यों , क्या हुआ..?
बीवी - कल मैंने उसे खाना खिलाया। और आज वह मुझे किताब दे गया "खाना बनाना सीखें"
5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक
लास्ट वाला तो रुला ही देता है… !
जीवन में कितनी बार पैर डगमगाऐ,
कितनी बार गिरा...
पर कभी हिम्मत नहीं हारा...
वापिस अपने पैर पर खड़ा हुआ
और आवाज दी.
वैटर ...
एक peg और...!!
इंसान की नरमी को उसकी कमजोरी न समझो
क्योकि
कुछ नरम चीजे जब कड़क होती है
तो सब मार देती है
पति बेंकाक गया और 15 दिन नहीं लौटा
बीवी ने मैसेज किया ,
"जो चीज तुम वहाँ पैसे से खरीद सकते हो वो यहाँ मैं दान भी कर सकती हूँ"
पति रात को ही वापस....?
सोचने वाली बात है...
हम वो आखिरी पीढ़ी है,
जिनकें बचपन की फोटो मोबाईल से नहीं ली गई।
शादी मे फोटोग्राफर बनने का मजा
लड़कीया : मेरी लो ना मेरी अकेली की लो
ये मेरी फ्रेंड है, हम दोनों की साथ मे लो
ये मेरी छोटी बहन की भी लो खड़े-खड़े लेना
मेरी आगे से लो तुमने तो मेरी ली ही नही
पहले मेरी लो फिर उसकी लेना दुल्हन की बार-बार लेना
शादी में 3 तरह के नाचने वाले होते हैं
1 तो वो जो भांगडा़ स्पेशल होते हैं
और दूसरे नागिन स्पेशल
और तीसरे हमारे दोस्त जिनको देख के
पता नहीं चलता नाच रहे हैं या माता आई है
Santa : Aaj papa ne pitayi kar di
Banta : Kyun
Santa : Meine to sirf itna pucha Kmine film
dekhne chal rahe ho ya ghar pe hi Blue film dekhoge
चलो हंसने की कोई, हम वजह ढूंढते हैं,
जिधर न हो कोई ग़म, वो जगह ढूंढते हैं !
बहुत उड़ लिए ऊंचे आसमानों में यारो,
चलो जमीं पे ही कहीं, हम सतह ढूंढते हैं !
छूटा संग कितनों का ज़िंदगी की जंग में,
चलो उनके दिलों की, हम गिरह ढूंढते हैं !
बहुत वक़्त गुज़रा भटकते हुए अंधेरों में,
चलो अँधेरी रात की, हम सुबह ढूंढते हैं
अब..हिचकियाँ आती हैं तो..
पानी पी लेता हुँ ये..वहम छोड़ दिया है
कि कोई..याद करती है
मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं...
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं
महिलाओं में मोदी जी के फैसले से नाराजगी
पति से छिपाकर रखे खजाने पर सर्जीकल अटैक
सारी पत्नियो का जमा धन बहार। पतियो में उत्साह की लहर
पप्पू बीवी के साथ ट्रेन मेँ सफर
कर रहा था। रात को बीवी बोली...
बीवी : ये आदमी मेरे ब्लाउज में हाथ डाल रहा हैँ...
पप्पू : तू फिकर ना कर पैसे मेरी जेब मेँ हैँ
ढूँढने दे ढूँढने दे.
दारु का ठेका और पतंजलि की दुकान
भारत के किसी भी कोने में मिल सकती हैं
गलती उन्ही से होती है जो मेहनत करते हैं,
वरना निक्क्मों का जीवन तो दूसरों की बुराइयां ढूंढने में ही निकल जाता है
संता दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास गया
संता : डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता
डॉक्टर : क्यों
संता : मेरे दाँत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर : ठीक है मैं दवाई देता है
संता : उफ्फ इस दाँत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर : Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं
The best cosmetics in life:
Truth for lips;
Pity for eyes;
Charity for hands;
Smile for face;
And Love for heart.
Use them every day to make life Beautiful.
Good day
दिल भी धडकेगा आखे भी फडकेगी
Next time ऐसी pic डालूगा
मुझसे मिलने के लिये भी तडपेगी
खींच के एक चमाट मारूगां अगर किसी ने कहा
की FOGG चल रहा है.
T.V. खोल के देखो हमारी
Indian Army का खौफ चल रहा है
बिन तेरे यूँ तो हम अधूरे नहीं है,
पर जाने फ़िर भी क्यूँ हम पूरे नहीं है
महिला : जल की तरह तरल व शीतल होती है
पुरुष : मिट्टी की तरह ठोस व रूखा होता है
और जब दोनों की शादी होती है
कीचड़ हो जाता है रे बाबा
आज का ज्ञान:
ऑफिस सरकारी हो या प्राइवेट चलता एक ही सिद्धांत पे है कि
आपका बॉस आपको बेवक़ूफ़ समझता है और आप उसको।
Techer : 1869 Mein Kya Hua
Suresh : Gandhi Ji ka Janam
Teacher : Bilkul Sahi Niche Baith Jao
Teacher : Papu Tu Bol 1872 Mein Kya Hua Tha
Papu : Gandhi Ji 3 Saal Ke Ho Gaye The Mein Bhi Baithun Kya
On my way to see Kabali.
No traffic on Hebbal flyover.
No traffic in Mekhri Circle.
No traffic near Commissioner’s Office
मैंने मेरी Friends का चहेरा थप्पड़ मार-मार कर लाल कर दिया...
क्योंकि उसने मुझे कहां कि, थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है
जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो ताकि..
जिस दिन आपके यहाँ तुरई, करेला या
कुंदरू की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको
1 bar chand pe 1 Makkhi dikhai di.
NASA k officers khus ho gaye: LIFE ON MOON, LIFE ON MOON.
Baad Me pata chala RAJNIKANT patang uda rha tha.
आदमी साथ में बैठी औरत से :अपने संतरे संभालिये वो मुझे परेशान कर रहे है
औरत गुस्से से :तुम्हे क्या ,संतरे तो मेरे हैं
आदमी :हाँ हैं तो आपके लेकिन जूस तो मेरा निकल रहा है ना
आज के इस घुटन भरे माहौल मे,, सिर्फ Costmor Care वाली ही है...जो
गरीब से गरीब आदमी से भी इज्जत से बात करके VIP वाली Feeling देती है.
कल तो पड़ोसन Full Mood में थी
वो बोली जो मांगना हो मांग लो
साला मैंने भी मौके का फायदा उठा के
उसके Wifi का Password ही मांग लिया
भारत में आज भी वाहनों का माइलेज
किलोमीटर में नहीं, दिनों से नापा जाता है,
साला… अभी परसों ही तो भरवाया था,
दो दिन में कैसे खत्म हो गया
संता एक दीवार पे मूत रहा था अचानक पुलिस वाले ने पकड़ लिया बोला -क्या कर रहा है चल थाने
संता : अरे थानेदार साहब जोर से आ रही थी , इसीलिए यही कर ली
पुलिस : निकल 100 का नोट , संता : पर मेरी जेब में तो बस 5 का नोट है
पुलिस : ला वो ही दे बोहनी तो करा दे
संता ने 5 रुपये दे दिए
पुलिस वाला 5 रुपये लेकर चाय वाले के पास गया : एक बढ़िया चाय बना मलाई मार के
संता : देखा जो होता है अच्छे के लिए होता है मैं ना मूतता तो तू चाय कैसे पीता पुलिस वाला
संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा भेजने वाला महान, पढ़ने वाला गधा.
बंता गुस्से में वापिस sms भेजता है: भेजने वाला गधा, पढ़ने वाला महान
कुछ लौंडे अपनी साइज से इतनी बडी व भारी बाइक चलाते है
कि अगर वो बाइक गलती से उन पर गिर जाए
तो उठाने के लिए किराए से मजदूर बुलाने पडे
जो तुमको हो पसंद वोही बात कहेंगे,
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे.
साल पागलों से बहस कौन करें ?
दुनिया वाले पूछते हैं : अधूरे सपने पूरे करने के लिए क्या करना चाहिए
हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए
मैंने अक्सर अपने दोस्तों के प्यार का भूत उतरते हुए देखा है
जब जब वो अपने सोशल मीडिया वाले प्यार से मिलने गए हैं
सेक्स करने की उत्तेजना मन से शुरू होती है,
और फिर ये रिसते हुए शरीर तक पहुंच जाती है
Gangnam Style is the result of Rajinikanth once practising horse
Riding for a shot in the movie without a horse.
आज के जमाने में सयाना बंदा वही है,
जो हॉटेल में बिल देने के वक्त हाथ धोने चला जाये…
और वापिस आकर बोले अरे में दे देता
Boy : Can I Touch And See Your Hardware
Girl: First Show Me Your Software
Boy : Should I Install It In Your System
Girl : Yes, But First Cover It With Antivirus & Then Install
Do pal ki zindagani hai aur jeete ja rahe hain
Daya says: Freddy tum yahi ruko, hum abhi aa rahe hain
दिल में है जो बात किसी भी तरह कह डालिये,
जिंदगी ही ना बीत जाये कहीं बताने में
All the teachers used to come to college wearing sun glasses, why
Because Rajinikanth was a very bright student
अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
या तो वो घर का काम निपटायेगी या आपको