पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पतिः डोनेट क्या करना, फेंक दे...
पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पतिः तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी...
डॉक्टर: अब तो शराब नहीं पीते ना तुम?
पप्पू: हां, अब बिल्कुल छोड़ दी है। कोई बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर: बहुत अच्छे। और बताओ यह तुम्हारे साथ कौन है?
पप्पू: जी, यह तो मैंने रिक्वेस्ट करने के लिए आदमी रखा है।
एक आदमी की टी शर्ट पर बहुत खूबसूरत लाइन लिखी हुई थी,
Please Do Not Disturb.
I Am Married,
I Am Already Disturb.
"जो लोग कहते हैं की 2 मिनट में मां चोद दुंगा...
क्रप्या वो लोग इसे अपनी खाशीयत ना समझें...
scientifically: आप 'शीघ् पतन' से ग्रस्त हैं.
मै पहले बहुत परेशान और दुखी रहता था।
फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे Whatsapp ज्वाइन कराया।
अब आप विस्वाश मानिए...
मेरी बाकी बची जिन्दगी भी सत्यानाश हो गयी है।
पप्पू एक दर्जी के पास गया।
पप्पू : पेंट की सिलाई कितनी है।
दर्जी : 200 रुपये।
पप्पू : और चड्डी की।
दर्जी : 35 रुपये।
पप्पू (कुछ देर सोच कर): तो फिर चड्डी ही सील दो, बस लम्बाई पैरों तक रखना।
मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ।
छात्र- मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटीपे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी,
और मैं मरता हूं छोटी पे।
संता पेट्रोल पम्प पर : 1 रुपये का पेट्रोल डाल दो।
सेल्समैन : इतना पेट्रोल डलवा के कहा जाओगे?
संता : कहीं नही, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते है
जर्मनी में गाली देने पर जेल होती है,
शुक्र है ये कानून भारत में नहीं है वरना ,
हरियाणा आले तो रोज जमानत कराते हांडते
टीचर : एक टोकरी में 10 आम थे
3 सड़ गए तो कितने आम रहे।
छात्र : 10
टीचर : वह कैसे
छात्र : जो सड़ गए वो भी तो आम ही रहेंगे। सड़ने से केले थोड़ी बन जायेंगे।
वह छात्र आज वकील है
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
मगरूर नहीं हूँ बस दूर हो गयीहूँ मैं,
उन लोगों से जिन्हें मेरी कदर नहीं है
गर्ल अपनी मम्मी को लेकर डॉक्टर के पास गई ..
गर्ल : मेडिकल चेकअप करना है.
डॉक्टर :कपड़े उतार कर पर्दे के पीछे लेट जाओ…
गर्ल : मेरा नहीं, मम्मी का..
डॉक्टर : ओह्ह.. माता जी जीभ दिखाइए
कितना बड़ा सौभाग्य है कि अपके पोते 2050 में शान से कहेंगे कि
मेरे दादा काले धन की लडाई में 6 दिन लाईन में खड़े थे।
खुद काले पड़ गए पर नोट गुलाबी करा के ही लौटे
गर्लफ्रेंड तो हमारे ज़माने में हुआ करती थी
जो घर से पराँठा-अचार चुराकर लाती थी।
खुद भी खाती थी और खिलाती भी थी।
आजकल की गर्लफ्रेंड हमारा भी खा जाती है भुक्कड़
न वफा का जिक्र होगा
न वफा की बात होगी
अब मोहब्बत जिससे भी होगी
रुपये ठिकाने लगाने के बाद होगी
टीचर : दुनिया में पोस्टमैन तो बहुत होते हैं लेकिन पोस्ट"वुमेन" क्यों नहीं
स्टूडेंट : इसलिए क्योकि women एक ही डीलिवरी में 9 महीने लगा देती है ..
आजकल लड़के शादी के लिये लड़की देखने
खुद नहीं जाते और अपने माँ बाप को भेज देते हैं
डरते हैं कहीं लड़की ये ना कह दे कि ये तो
मेरी सहेली का Boyfriend है.
लड़की : जानू प्लीज वो जादू वाले तीन शब्द वोलो ना
लड़का : ओम भट स्वाहा
लड़की : तू सिंगल ही मरेगा कुत्ते
आदमी एक घर के नीचे सुसु पेशाब कर रहा था।
छत से एक महिला बोली, दिखता नहीं है, दीवार है
आदमी बोला थोड़ा साइड से देखो दिख जायेगा
आज का ज्ञान
जब पाप का घड़ा भर जाये तो.
घड़ा हटाकर ड्रम लगा देना चाहिये
अगर नोटों पर expiry date आ जाए तो
काले धन का किस्सा ही खत्म हो जाएं
प्रोफेसर : 5 के बीच में 4 लिखकर बताओ
चीन : मजाक मत करो !
जापान : नामुमकिन !
अमेरिका : सवाल गलतहै!
Uk :नेट पर नहीं है !
इंडिया : इजी है, F(IV)E
इसे कहते है जुगाड़ भारतीयों ने गणित के इतिहास को हिला डाला ।
तूने देखी कहां,मेरी चाहतों की दुनियां,
समंदर इश्क़ का,तेरे लिए अभी सूखा नहीं है
लड़की एक बाबा के पास गयी
लड़की : बाबा क्या आप मुझे भी भविष्य देखना सीखा दोगे ?
बाबा : हाँ हाँ क्यों नहीं
लड़की : तो बाबा जल्दी से सिखाओ ना
बाबा : अच्छा अपना गाल आगे लाओ
लड़की : क्यों आप मुझे किस करोगे क्या
बाबा : देखा दिखने लगा ना भविष्य
संता : अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले गया
और नर्स से बोला : अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है.
और अगर लडकी हो तो कहना प्याज हुयी है.
इत्तेफाक से लडका लडकी दोनों जुडवा हो जाते हैं
और नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आयी और बोली सर बधाई हो सलाद हुआ है
ऑफिस जाने के लिए हमेशा एक ही गली से गली से गुजरना पड़ता हैं,
लोग सोचते हैं इसका कोई लड़की से चक्कर होगा रोज यही से निकलता है
इसका जवाब तो Google के पास भी नहीं होगा कि
जब लड़कियाँ अकेले में छींक मारती हैं तो सॉरी किसे बोलती हैं
परीक्षा में लड़के से पूछा गया कि यमक अलंकार की परिभाषा
बतलाओ तथा एक उदाहरण लिखो :
उत्तर लिखा : जब एक ही शव्द दो बार आवे और दोनों शब्दों का
अर्थ भिन्न भिन्न हो तो उसे यमक अलंकार कहते हैं,
जैसे तुम रूठा ना करो, मेरी जान ! मेरी जान निकल जाती है
लड़के को नोबल पुरस्कार देने पर विचार किया जा रहा है
महफ़िल में हमारे जूते खो गये तो हम घर कैसे जायेंगे
महफ़िल में हमारे जूते खो गये तो हम घर कैसे जायेंगे
किसी ने कहा : आप शायरी तो शुरू कीजिए
इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पायेंगे
कुछ अध्यापक हमारी बड़ी से बड़ी गलती पे भी हमें इसलिए नहीं मारा करते थे
क्योंकि हमें पता था कि उनका लफड़ा कौन सी मैडम से चल रहा है
ये जो तुम बाल खोल कर सज सवर के
इतराती हुई चल रही हो,
शाश्त्रो में इसे ही डायन शब्द का नाम दिया गया है
कुछ बन्दर जैसी शक्ल के लोग तो बाईक से उतर ने के बाद
हेल्मेट ऐसे उतारते है
जैस किसी राजा ने मुकुट उतारा हो
संसार के सबसे बड़े पापी वो हरामखोर होते है
जो झांट जलाने वाली बात बोलने के बाद ....कहते हैं
देख भाई बुरा मत मानना
वो जिसकी याद मे हमने
खर्च दी जिन्दगी अपनी
वो शख्श आज मुझको
गरीब कह के चला गया
Santa Class Me Haans Raha Tha,
Ek Ladka Bola : Stand UP, Kaun Ho Tum
Santa : Tum Kaun Ho
Ladka : Mein Monitor Hu
Santa : Te Phir Mein CPU Hu
आज का ज्ञान... आदमी कभी भी इतना झूठा नहीं होता,
अगर औरतें इतने सवाल ना करती.
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है!
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है
मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले
हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया
इतना रोमांटिक मौसम भी मत कर भगवान,
जरूरी नहीं की हर किसी के पास पकोड़े बनाने वाली बीवी हो
मार्टिन लूथर ने कहा था.
अगर तुम उड़ नहीं सकते तो, दौड़ो,
अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो, चलो,
अगर तुम चल नहीं सकते तो, रेंगो,
पर आगे बढ़ते रहो.
एक बिहारी (खैनी ठोकते हुए): ऊ सब त ठीक बा लूथर भाई लेकिन मरदे ई बताबा कि जाए के कहाँ बा.
Santa को मुग़लो ने पकड़ लिया, और उसे अकबर के पास ले गए
अकबर: इसको बंदी बना दिया जाई
Santa : नही नही जाह्ंपनाह रहम मुझे बंदा ही रहने दो
मै भी अनपढ लडकी से प्यार कर बैठा,
प्यार भरा खत लिखा और
उसने अपने बाप को देकर कहा
बापा लाइट बील आयु
दिल्ली कीं भीड को देख के
श्री केजरीवाल जी का एक और धमाकेदार फैसला-
एक दिन शिक्षक स्कूल जायेंगे और दूसरे दिन छात्र.
Boy: What your biggest dream?
Girl: To be kissed in the rain, Urs?
Boy: To be the one kissing you.